गूगल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड क्यू को लॉन्च करने से पहले गूगल प्ले स्टोर में बदलाव किया है। कंपनी ने प्ले स्टोर के डिजाइन में बदलाव किया है और इससे पहले से बेहतर, आकर्षक और यूज करने में आसान बनाया है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इसका सॉफ्ट रोलआउट किया था जिसमें यह कुछ ही डिवाइसेज के लिए उपलब्ध था लेकिन अब यह सभी एंड्रायड डिवाइस के लिए उपलब्ध होगा।
नया प्ले स्टोर डिजाइन नए मटेरियल डिजाइन पर आधारित है जिसे कंपनी ने पिछले साल अपने सालाना इवेंट में पेस किया था। कंपनी धीरे-धीरे अब इसे सभी प्लेटफॉर्म्स पर लागू कर रही है फिर चाहे वो प्ले स्टोर हो या फिर ईमेल सर्विस।
इसके डिजाइन में जो मुख्य बदलाव है वो है इसकी नेविगेशन टैब का। पहले यह सभी पेज के टॉप पर नजर आती थीं क्योंकि स्मार्टफोन्स का स्क्रीन साइज छोटा था। लेकिन अब स्मार्टफोन्स का आकार बढ़ गया है और इसी वजह से कंपनी ने इन टैब्स को सबसे नीचे कर दिया है। यह काफी कुछ iOS जैसा है।
हालांकि, सब कैटेगरीज अब भी सबसे ऊपर नजर आती हैं। पूरा प्ले स्टोर व्हाइट टोन में नजर आता है वहीं कैटेगरीज पर कलर नजर आता है। यह नया डिजाइन अच्छा लगता है। साथ ही इसमें एक और बदलाव नजर आता है कि अगर यूजर गेम डाइनलोड करने जा रहा है तो ज्यादातर गेम्स उसे डाउनलोड करने से पहले ट्राय करने का विकल्प देते हैं।

0 Comments