छत्‍तीसगढ़ 10वीं/ बोर्ड रिजल्‍ट,नाम से किसी का भी रिजल्ट देखे

छत्‍तीसगढ़ 10वीं/ बोर्ड रिजल्‍ट,नाम से किसी का भी रिजल्ट देखे

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी कि CGBSE 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि का ऐलान 22 जून 2020 को कर दिया है। बोर्ड के हवाले से परीक्षार्थी 23 जून 2020 को अपना छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वीं/12 वीं परिणाम जाँच सकेंगे। 









आपको बता दें कि COVID-19 के कारण सीजीबीएसई 10 वीं बोर्ड के शेष बचे विषयों की परीक्षा को रद्द कर दिया है। छत्तीसगढ़ 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2020 ऑनलाइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किया जायेगा। 



कैसे जांचें छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020

  • छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही होम पेज खुलता है



  • होम पेज के बाई तरफ “स्टूडेंट्स कार्नर” का ऑप्शन दिया होता है।
  • अब छात्रों को स्टूडेंट्स कार्नर के नीचे दिए गए “एग्जाम रिजल्ट” के ऑप्शन पर जाना होता है

Chhattisgarh Tenth Board Name Wise Result नाम Wise कब आएगा, कैसे देखे?

  • ये स्टेप फ़ॉलो करे jaldi se dekhe results 2020

     

1 सबसे पहले आप को  गूगल करना है,  indiaresult.com इसकी लिंक आप के निचे मिल जाएगी 










2. इसके बाद आप को  वहां पर सभी राज्य देखाई देंगे उसमे से छत्‍तीसगढ़ राज्य का आप को देखना है उस पर आप क्लिक करे|
  • ३. क्लिक करने के बाद आप के सामने उस राज्य के समस्त बोर्ड का रिजल्ट की लिंक आजायेगी 
    4 . इस लिंक पर क्लिक करके आप जो रिजल्ट देखना चाहते है, उसको देख सकेंगे|
  •  
  • 5. यहाँ पर आप को रोल नंबर या नाम डालना होगा उसके बाद आप को सबमिट पर क्लिक करना है,
    6. आपका रिजल्ट आप के सामने होगा|


Post a Comment

1 Comments