आज हम आपके लिए ले कर आये हैं एक ऐसी न्यूज़ जिसके बारें में आप पूरी जानकारी जानना जरुर चाहेगें आपको बता दे की अब मोबाइल फोन में सब्सक्राइबर आइडेंटिफिकेशन मॉड्यूल (SIM) कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। LG Uplus ने यह तकनीक अपने ग्लोबल पार्टनर्स के साथ एडवांस्ड सेलुलर मॉड्यूल तकनीक विकसित की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, LG Uplus ने इजराइल की सेलुलर चिपसेट बनाने वाली कंपनी Sony Semicinductor, लोकल कम्युनिकेशन मॉड्यूल मेकर एनटीमोर और जर्मन डिजिटल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर गिसेक डेवरिएंट की मदद से वेरिफाइड इंटीग्रेटेड यूनिवर्सल इंटीग्रेटेड सर्किट कार्ड (iUICC) सॉल्यूशंस विकसित किया है।
इस मोबाइल की लागत कम करने में भी मदद मिलेगी। LG Uplus ने कहा कि अभी उसकी योजना iUICC तकनीक को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) विशेषकर ट्रैकिंग डिवाइस और आउटडोर निरीक्षण डिवाइस में लागू करने की रहेगी।
0 Comments