जिन यूजर्स के पास पहले से ही टिक टॉक मौजूद, क्या वो इसे यूज कर पाएंगे?

जिन यूजर्स के पास पहले से ही टिक टॉक मौजूद, क्या वो इसे यूज कर पाएंगे?

नया डाउनलोड नहीं होगा


टेक एक्सपर्ट का कहना है कि आपके स्मार्टफोन में पहले से मौजूद ऐप काम करेगा या नहीं इस पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. हां इतना स्पष्ट है कि नया यूजर इसे किसी हालत में डाउनलोड नहीं कर पाएगा. हालांकि मंगलवार सुबह तक ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर में मौजूद थे और डाउनलोड भी हो रहे थे. कुछ देर में नए ऐप की डाउनलोडिंग भी बंद हो जाएगी.


विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही आपके मोबाइल में ये ऐप मौजूद है लेकिन आप इसे अपडेट नहीं कर पाएंगे और न ही इसे भारत में किसी तरह का डेवलपर सपोर्ट मिल पाएगा.


ब्लॉक ऐप को नहीं मिलेगा इंटरनेट सपोर्ट




रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार के अधिकारी सरकार के फैसलों की सूचना सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर और टेलिकॉम सर्विस प्रोइवडर्स को दे रहे हैं. ये संस्थान ब्लॉक किए गए एप से जाने और आने वाले सभी तरह के डाटा और ट्रैफिक को ब्लॉक करेंगे.


खत्म हो जाएगी प्रतिबंधित ऐप की उपयोगिता



इस कदम के बाद आपके मोबाइल में ये ऐप तो मौजूद रहेगा, लेकिन इसकी बहुत कम ही उपयोगिता रह जा सकती है. हालांकि यदि एक यूजर इंडियन नेटवर्क से बाहर जाता है और उस स्थान पर जाता है जहां भारत में प्रतिबंधित किए गए ये ऐप कानूनी रूप से वैध हैं, तो वहां ये ऐप काम कर सकता 

पुराने कंटेट का क्या होगा


एक बड़ा सवाल ऐप में मौजूद पुराने कॉन्टेंट को लेकर भी है. भारत में TikTok यूजर्स ने करोड़ों की संख्या में कंटेट तैयार कर रखे हैं, 

ये उनके लिए कमाई का जरिया भी है, अब भारत सरकार के बैन के बाद इस कंटेट का क्या होगा, इसे कहां रखा जाएगा, क्या यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएगा, ये बड़ा सवाल है और इसका जवाब अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Post a Comment

0 Comments