दिवाली सेल: 5,999 रुपये में मिलेगा 24-इंच का TV

दिवाली सेल: 5,999 रुपये में मिलेगा 24-इंच का TV

Flipkart के बिग दिवाली सेल की फिर से वापसी हो रही है. फ्लिपकार्ट के सेल की शुरुआत 21 अक्टूबर 
से हो रही है. फ्लिपकार्ट का ये 5 दिवसीय 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

 सेल के एक दिन पहले कंपनी फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को अर्ली ऐक्सेस भी दे रही है. आपको बता दें इसी 
पीरियड में Amazon द्वारा भी दिवाली स्पेशल सेल का आयोजन किया जाना है. बहरहाल फ्लिपकार्ट पर
 Thomson के साथ साझेदारी में टीवी मॉडलों पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा.  
सेल के दौरान TV मॉडलों की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये रहेगी. इस कीमत में ग्राहक 
24-इंच HD LED TV को खरीद पाएंगे. टीवी मॉडलों पर मिलने वाले दूसरे ऑफर्स की बात करें
 तो कंपनी के 43-इंच एंड्रॉयड 4K TV को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं 65-इंच TV 
की बिक्री 55,999 रुपये में होगी.

सेल के दौरान 32-इंच 32M3277 Pro TV को ग्राहक 9,499 रुपये में खरीद पाएंगे. वहीं 50-इंच 

50TH1000 TV की बिक्री 2,6499 रुपये में होगी. फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में ग्राहक 40-इंच 
40M4099 और 40M4099 Pro TV दोनों को ही 15,499 रुपये में खरीद पाएंगे.  

Post a Comment

0 Comments