Airtel और Vodafone Idea लाए 219, 399 और 449 के नए टैरिफ प्लान, Jio को मिलेगी कड़ी टक्कर

Airtel और Vodafone Idea लाए 219, 399 और 449 के नए टैरिफ प्लान, Jio को मिलेगी कड़ी टक्कर

 हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Vodafone Idea और Jio ने अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव करते हुए इनमें बढ़ोतरी की है। इसके बाद जहां यूजर की जेब पर भार बढ़ा है वहीं इनसे मिलने वाले फायदों में भी कमी आई है।



 3 दिसंबर को Airtel और Vodafone Idea द्वारा नए टैरिफ लागू किए जाने के बाद Reliance Jio ने अपने नए प्लान जारी किए और दावा किया कि उसके प्लान Airtel और Vodafone Idea से सस्ते हैं। इस सारी कवायद के बीच अब तक Airtel और Vodafone Idea को मात देते आ रहे जियो को Airtel और Vodafone Idea ने इस बार कड़ी टक्कर दे दी है और वो ऐसे की दोनों ही कंपनियों ने नए टैरिफ लॉन्च करने के बाद दो बड़े फैसले किए हैं।



219 रुपए वाला प्लान
जियो में इस प्लान जैसा कुछ नहीं है वहीं एयरटेल में यह प्लान 28 दिन वैलेडिटी के साथ 1 जीबी डेटा प्रतिदिन ऑफर करता है। साथ ही 100 SMS मिलते हैं। वोडाफोन का भी प्लान यूजर को यही सारे फायदे देता है। हालांकि, एयरटेल अपने यूजर को मुफ्त हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम जैसी सुविधाएं दे रहा है। वोडाफोन यूजर्स को भी 28 दिन की वैधता 1 जीबी डेटा रोज देता है। इन दोनों ही प्लान्स में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
https://twitter.com/airtelindia/status/1202988096922349571
399 रुपए वाला प्लान

इस प्लान की बात करें तो एयरटेल, जियो और वोडाफोन तीनों में इस प्लान से मिलने वाले फायदे एक समान है। तीनों में यूजर 56 दिन की वैधता के अलावा 1.5 जीबी डेटा डेली ऑफर करता है वहीं 100 मैसेज डेली मिलते हैं। जियो में यूजर को दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 2000 हजार मिनट्स मिलते हैं वहीं Airtel और Vodafone Idea पहले ही किसी भी नेटवर्क पर कॉल को फिर से मुफ्त घोषित कर चुके हैं। ऐसे में उनमें कॉलिक के लिए FUP मिनट्स की झंझट नहीं है।


Post a Comment

0 Comments