भारत में वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8 की प्री बुकिंग शुरू, जाने कीमत....

भारत में वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8 की प्री बुकिंग शुरू, जाने कीमत....

नई दिल्ली;-   OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं। प्री-बुकिंग Amazon पर शुरू की गई है और दोनों OnePlus 8 स्मार्टफोन के लिए सेल की तारीख 11 मई तय की गई है। वनप्लस 8 प्रो या वनप्लस 8 को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। 



बता दें कि कंपनी ने देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इस प्री-बुकिंग को खोला है, जब देश में स्मार्टफोन सहित गैर-आवश्यक चीज़ों की बिक्री पर रोक लगी हुई है।
OnePlus 8, OnePlus 8 Pro Launch Set for April 14: Here's Expected ...


 हालांकि OnePlus प्रतिद्वंद्वी Xiaomi और Samsung सहित कुछ अन्य स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने मौजूदा स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर ले रही हैं, लेकिन इनकी डिलिवरी लॉकडाउन के खत्म होने के बाद ही शुरू होगी। OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 pre-booking details

  • OnePlus 8 Series के दोनों स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करने के लिए ग्राहकों को Amazon.in से
  • 10 मई से पहले एक 1,000 रुपये का ई-गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा। 
  • ग्राहकों को 11 मई से 30 जून के बीच अपना वनप्लस 8 प्रो या वनप्लस 8 खरीदने के लिए 
  • इस ई-गिफ्ट कार्ड को रीडीम करना होगा। 



अमेज़न द्वारा बनाई गई एक समर्पित माइक्रोसाइट के अनुसार,वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन 1,000 रुपये के कैशबैक के साथ प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। आपको एक रु। OnePlus 8 Series के दोनों स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करने के लिए ग्राहकों को Amazon.in से 10 मई से पहले एक 1,000 रुपये का ई-गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा। यह ई-गिफ्ट कार्ड ग्राहकों को ईमेल के जरिए मिलेगा। 


गिफ्ट कार्ड मिलने के बाद ग्राहकों को 11 मई से 30 जून के बीच अपना वनप्लस 8 प्रो या वनप्लस 8 खरीदने के लिए इस ई-गिफ्ट कार्ड को रीडीम करना होगा। 
  • आपको 1,000 रुपये का अमेजन पे बैलेंस मिलेगा, 




इससे आपको 1,000 रुपये का अमेजन पे बैलेंस मिलेगा, जो आपका कैशबैक होगा। यह कैशबैक ग्राहक को खरीदारी के 30 दिनों के अंदर मिल जाएगा।

OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 भारत में कीमत......



वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये है, जबकि OnePlus 8 Pro की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये निर्धारित की गई है। वनप्लस 8 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है, जो कि केवल अमेज़न इंडिया पर ही उपलब्ध होगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है। 


टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। OnePlus 8 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है और इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। 
  • 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। 
  • वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।


Post a Comment

0 Comments