लॉकडाउन में बच्चों ने खेल-खेल में खोद डाली जमीन, निकल आए चांदी के सिक्के

लॉकडाउन में बच्चों ने खेल-खेल में खोद डाली जमीन, निकल आए चांदी के सिक्के

Hoard of more than 550 rare gold and silver 14th century coins are ...


कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। हालांकि ग्रीन जोन में लोगों को बाहर निकलने में थोड़ी सहुलियत दी गई है। ऐसे में शाम के समय बच्चे खेलने के लिए बाहर निकल रहे हैं। 


खेलते समय अगर आपके हाथ अचानक से कोई खजाना लग जाए तो कोई भी अचंभित हो सकता है। लेकिन ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। उत्तर प्रदेश में औरेया जिले के साजनपुर गांव में छोटे-छोटे बच्चे शाम में बंजर जमीन पर क्रिकेट खेल रहे थे। खेल-खेल में ही बच्चों ने वहां की जमीन खोदना शुरू कर दिया।

औरेया जिले के तुरुकपुर गांव और साजनपुर गांव के बीच खाली पड़े बंजर जमीन पर क्रिकेट खेल रहे थे। उसी मैदान में अन्य बच्चे मिट्टी खोदकर खेल रहे थे, जिसे देखकर इन बच्चों ने भी जमीन खोदना शुरू कर दिया। 

जमीन खोदने के दौरान बच्चों को एक घड़ा मिला, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। इसकी जानकारी बच्चों ने गांव वालों को दी।

खबर है कि बच्चों को जमीन खोदते समय एक छोटा सा घड़ा मिला, जिसमें चांदी के सिक्के थे। इस घटना की जानकारी गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। 


इसके बाद पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचकर सिक्के को कब्जे में ले लिया। पुलिस को घड़े में कुल 30 चांदी के सिक्के मिले, जिसमें से 27 सिक्के 1840 सिक्के विक्टोरिया वर्ष के और 3 सिक्के 1835 किंग विलियम्स वर्ष के हैं।


इसके बाद अधिकारियों ने सिक्के मिलने वाले जगह के आसपास मुआयना भी किया। उस स्थान के आसपास कुछ जगहों पर खुदाई भी की गई लेकिन कुछ नहीं मिला।


पुलिस के मुताबिक घड़े से निकले इन सभी सिक्कों को पुरातत्व विभाग को सौंप दिया जाएगा। ये सिक्के पुरातत्व विभाग की अमानत है।

साभार - 

 

Amar Ujala

आप के लिए .लाये हैं..सरकारी नौकरी समाचार निचे क्लिक करें

Ø  NFL Recruitment 2020: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में निकली नौकरियां, सैलरी 40 हजार से भी ज्यादा

Ø   

Ø   
Ø  Indian Army Recruitment 2020 थल सेना भर्ती छत्तीसगढ़ 2020 ने बड़ी संख्या में भर्ती निकाले है अगर आप भी 10 वीं पास है तो
Ø   

CG Govt Job Recruitment latest cg govt job rojgar Samachar





Post a Comment

0 Comments