ऑनलाइन एजुकेशन के लिए बेटे को दिया मोबाइल फोन, पिता ने गंवाए 8 लाख..जानिए पूरा मामला

ऑनलाइन एजुकेशन के लिए बेटे को दिया मोबाइल फोन, पिता ने गंवाए 8 लाख..जानिए पूरा मामला

लॉकडाउन की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद हैं. स्कूल बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. ऑनलाइन पढ़ाई एक शख्स को भारी पड़ गई, जब उसने अपना फोन अपने बच्चे को थमा दिया. 

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ऑनलाइन एजुकेशन के नाम पर एक शिक्षक के खाते से 8 लाख रुपये गायब हो गए.
जी हा दोस्तों अवि के टाइम में यानि लॉक डाउन के टाइम में हैकरों ने अपनी पूरी टाइम के साथ लोगो को ठगना शुरू कर दिया हैं आप देख सकते हैं की किस तरह से हैकर लोगो को बेकूफ बना रहा हैं ..ऐसा ही मामला अवि आया है जिसके बारें में आपको बताने जा रहा हु मई इस पोस्ट में 




. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ऑनलाइन एजुकेशन के नाम पर एक शिक्षक के खाते से 8 लाख रुपये गायब हो गए. 8 लाख रुपये जाने से शिक्षक का पूरा परिवार सदमे में हैं. शिक्षक का आरोप है कि इस चोरी में बैंक के कर्मचारी भी शामिल हैं. पुलिस बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है

हेंगईपुर में हरिवंश लाल श्रीवास्तव एक प्राइमरी स्कलू में टीचर हैं और उनका बैंक खाता एसबीआई बिलरियागंज में है. उनके खाते में मैसेज अलर्ट की भी सुविधा है लेकिन उनके बैंक खाते से 10 अप्रैल 2020 से 12 मई 2020 के बीच तकरीबन आठ लाख रुपए ऑनलाइन ठगी के जरिए चोरी हो गए.

जानिए पूरा मामला ........ पीड़ित परिवार क्या कहता है 

मिली जानकारी के अनुसार    पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन एजुकेशन के लिए अपने बच्चे के हाथ में मोबाइल पकड़ा दिया था. मोबाइल पर ऑनलाइन एजुकेशन के साथ ही बच्चा ऑनलाइन गेम खेलने लगा. इसी गेम खेलने के चक्कर में हैकरों ने बच्चे को अपने जाल में फंसा लिया और उसके पिता के डेबिट कार्ड की कॉपी की फोटो Whatsapp से मंगवा ली. हैकरों ने ओटीपी और अन्य जानकारियां भी जुटा लीं. हैकरों ने बैंक खाते में सीधे एक्सेस बना लिया.


न्यूज़ सोर्से :- आज  तक 

Post a Comment

0 Comments