भारत में 23 अगस्त को लॉन्च होगा Mi A3 स्मार्टफोन, इसमें मिलेगा स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर ये हैं कमाल के ..फीचर्स देखिये

भारत में 23 अगस्त को लॉन्च होगा Mi A3 स्मार्टफोन, इसमें मिलेगा स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर ये हैं कमाल के ..फीचर्स देखिये

चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी अपने थर्ड एडिशन एंड्ऱॉयड 
वन स्मार्टफोन एमआई ए3 को भारतीय बाजार में 23 अगस्त को लॉन्च कर सकती है।

 रिपोर्ट के मुताबिक एमआई ए3 चीन और यूरोप में लॉन्च हो चुके 
एमआई सीसी9 स्मार्टफोन का ही स्टॉक एंड्रॉयड वर्जन होगा।



 श्याओमी एमआई ए3 को पिछले महीने ही स्पेन में भी लॉन्च कर चुकी है। 
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में यह एमआई सीसी9 की तरह ही होगा। 
फिलहाल कंपनी की और से लॉन्चिंग की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।



डिस्प्ले साइज6 इंच
डिस्प्ले टाइपएमोलेड, एचडी प्लस, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन


प्रोसेसर2.0GHz, ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 655, एड्रिनो 610
रैम4जीबी/6 जीबी
स्टोरेज64जीबी/128जीबी


रियर कैमरा48+8+2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा32 मेगापिक्सल
सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी4030 एमएएच विद 18 वॉट फास्ट चार्जर

Post a Comment

0 Comments