आपने तमाम तरह के ट्रैकर देखे होंगे जिनमें से सभी नेटवर्क के जरिए काम करते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जीपीएस ट्रैकर के बारे में बताएंगे जो बिना नेटवर्क और सिम कार्ड काम करता है। इसके बावजूद यह जीपीएस रियल टाइम लोकेशन बताता है। आइए जानते हैं इसके बारे में..
इस जीपीएस ट्रैकर का नाम GoFindMe है जो कि बिना नेटवर्क भी भी काम करता है। इस जीपीएस ट्रैकर के जरिए आप अपने दोस्तों के बिना नेटवर्क के मैसेज भी कर सकते हैं। खास बात यह है कि आपको इसके लिए किसी तरह के सब्सक्रिप्शन लेने की भी जरूरत नहीं है।
GoFindMe में इमरजेंसी बटन और मैप को रिकॉर्ड करने का भी फीचर है। पहाड़ और दुर्गम इलाकों के लिए GoFindMe किसी तोहफे से कम नहीं है। GoFindMe में एक बैटरी है जिसे चार्ज किया जा सकता है। एक बार की चार्जिंग में बैटरी को लेकर 72 घंटे तक के बैकअप का दावा किया गया है।
अब सवाल यह है कि आखिर GoFindMe काम कैसे करता है तो आपको बता दें कि GoFindMe जीपीएस ट्रैकर रेडियो टेक्नोलॉजी की मदद से काम करता है। यह जीपीएस ट्रैकर रियल टाइम में आपकी लोकेशन की जानकारी देता है। साथ ही यह भी बताता है कि GoFindMe डिवाइस के साथ दूसरा शख्स आपसे कितनी दूरी पर है।

0 Comments