सोशल मीडिया (Social Media) का प्लेट फॉर्म व्हाट्सएप (Whatsapp) फोटो, वीडियो और चैट करने का शानदार एप है, जिसके करीब 2 अरब से ज्यादा यूजर्स वर्तमान समय में हैं।
फेसबुक के मालिकाना हक वाला व्हाट्सएप सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग ऐप में से एक है। अपने यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने के लिए व्हाट्सएप समय-समय पर नए फीचर जारी करता रहता है।
हाल ही में कंपनी ने अपने ऐंड्रॉयड व आईफोन यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर रिलीज किया। डार्क मोड फीचर के साथ ही व्हाट्सएप में एक और बेहद काम का फीचर रिलीज किया गया। इस फीचर के साथ ही वॉट्सऐप चैट में सर्च फिल्टर ज्यादा एडवांस हो जाएगा।
अभी जब आप अपनी पुरानी चैट हिस्ट्री में कोई एक खास शब्द टाइप कर उसकी जानकारी निकालते हैं तो उससे जुड़ा टेक्स्ट शो होता है। लेकिन अब ऐप में फोटोज, लिंक और वीडियो के लिए भी यह सर्च ऑप्शन मिलेगा। उदाहरण के लिए, अगर आप किसी वर्ड जैसे 'Hi' को चैट मे खोजते हैं, तो फिल्टर ऑप्शन के साथ आपको ना केवल टेक्स्ट सजेस्ट करेगा बल्कि फोटोज, विडियो और लिंक भी दिखाएगा जिनमें 'Hi' शब्द जुड़ा हो
इसके अलावा, जिफ, डॉक्युमेंट और ऑडियो के लिए भी सर्च ऑप्शन अब काम करेगा। बात करें वेब लिंक की तो यह काफी काम का साबित होगा। कई बार हम किसी यूजर को लिंक भेजते हैं लेकिन भूल जाते हैं तो हम अब सर्च ऑप्शन के साथ उसको फटाफट खोज सकते हैं।


0 Comments